पुलिस की वर्दी पहनकर वाहन चालकों से पैसे वसूलते पकड़ाया फर्जी सब-इंस्पेक्टर, कोतवाली पुलिस जगदलपुर की कार्यवाही

जगदलपुर। बस्तर जिले के जगदलपुर शहर से एक अजीब मामला सामने आया है। जहां बस्तर पुलिस को दिनांक 20-10-2018 को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति फर्जी पुलिस सब इंस्पेक्टर का वर्दी पहन कर शहर के गुरुगोविंद सिंह चौक के पास कुछ वाहन चालकों से पैसे ले रहा है। इस सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक बस्तर डी. श्रवण (भारतीय पुलिस सेवा) के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के दिशा निर्देशानुसार उपरोक्त व्यक्ति को गुरुगोविंद सिंह चौक के पास पकड़ा गया।
जहां पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम अमितेश झा, पिता बेचन झा, जाति-ब्राम्हण, उम्र 24 वर्ष, निवासी-अनुपमा चौक जगदलपुर का होना बताया गया तथा पुलिस विभाग का सदस्य नहीं होते हुए फर्जी तरीके से सब इंस्पेक्टर का वर्दी धारण करना तथा वाहन चालकों से फर्जी तरीके से पैसा वसूलना स्वीकार किया गया। साथ ही वीआईपी ड्यूटी के दौरान भी सक्रिय होना पाया गया। आरोपी के कब्जे से 2 जोड़ी पुलिस सब इंस्पेक्टर वर्दी, परिचय पत्र, नगदी सहित अन्य पुलिस साज-सज्जा का सामान बरामद किया गया है। जिसके बाद आरोपी अमितेश झा के विरूद्ध थाना कोतवाली जगदलपुर में अपराध क्रमांक 401/18 धारा 170, 171, 420 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है, तथा आरोपी अमितेश झा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।