भाजपा से बागी ‘चैतराम अटामि’ के समर्थन में आयीं जिला-पंचायत अध्यक्ष ‘कमला विनय नाग’, कल भरेंगें पर्चा

Ro. No. :- 13171/10

दंतेवाड़ा। टिकट न मिलने से नाराज़ बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय ताल ठोकने वाले जिला पंचायत सदस्य चैतराम अटामि के समर्थन में बीजेपी की जिला पंचायत अध्यक्ष ‘कमला विनय नाग‘ भी खुलकर आ गई है। आज चैतराम अटामि, जिला पंचायत अध्यक्ष कमला विनय नाग सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता रह चुके लोगों के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे और नामांकन फार्म लिया।

इससे पूर्व जिला पंचायत सदस्य ‘चैतराम अटामि’ ने बीजेपी पर अनदेखी और भेदभाव का आरोप लगा कर पार्टी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि वो 25 साल से बीजेपी संगठन में काम करते आ रहे हैं। उन्होंने इससे पहले भी 4 बार टिकट की दावेदारी की थी, पर उनकी जानबूझकर अनदेखी की गई जबकि पार्टी में बाद में आये भीमा मंडावी को टिकट दे दिया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!