ट्रैफिक पुलिस ने ली स्कूली बच्चों की क्लास, ‘शिक्षा जागरूकता अभियान’ के तहत पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का अध्याय

शहर में सप्ताह भर की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद, अब स्टूडेंट्स के माध्यम से हर स्कूल में जागरूकता अभियान चलाने का लक्ष्य

जगदलपुर। यातायात पुलिस ने आज यातायात नियमों को लेकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरनार में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले व स्टाफ के द्वारा यातायात के संबंध में शिक्षा जागरूकता अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत् विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने एवं अपने-अपने परिजनों, मोहल्लावासी, पड़ोसियों को भी यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की समझाईश देने की अपील की।

विद्यार्थियों को जागरूक करते यातायात प्रभारी गेंदले

इस दौरान यातायात प्रभारी गेंदले के द्वारा विद्यार्थियों को यातायात के विभिन्न नियमों के बारे में बारिकी से जानकारी दी गयी एवं चौक-चौराहों में लगे सिग्नल का पालन करने व रोड क्रॉस करते वक्त संयम बरतने के संबंध में समझाया गया। इसके अतिरिक्त आगामी दिनों में प्रत्येक स्कूल जाकर स्कूली विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने व उनसे विभिन्न विषयों पर चर्चा करने का लक्ष्य रखा गया है। शिक्षा जागरूकता अभियान के अतिरिक्त समय-समय पर जन जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा। जिले में यातायात नियमों के जानकारी के अभाव में आए दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं। जिन्हें रोकना अत्यंत आवश्यक है। यह करना तभी संभव होगा, जब आम नागरिक यातायात पुलिस का साथ दें। यातायात पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाएं, जिससे भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!