- निष्पक्ष जांच होने तक न हो कार्य का भुगतान
बीजापुर। जिले में साईं ममता बोरवेल्स कंपनी ने जिले के अंदरूनी गांवो में सैकड़ों बोर खनन का काम किया है। साथ ही सरपंच, सचिवों से मिलीभगत करके लाखों रुपये की हेरफेर की है। सीपीआई नेता कमलेश ने बताया कि साई ममता बोरवेल्स के प्रोपराइटर मूलतः तेलंगाना के रहने वाला है जो नेताओ के संरक्षण में पंचायतों में सेटिंग करके बिना बोर किये फर्जी बिल लगाकर भुगतान लेने की कई शिकायतें सीपीआई को ग्रामीणों द्वारा की जा रही है।
फर्जी बोर खनन कर करोड़ो का भुगतान लेने में साईं ममता बोरवेल्स को राजनैतिक संरक्षण का अहम रोल है। जानकारी है कि आवापल्ली क्षेत्र में पहुंचविहीन पंचायतों में बिना बोर खनन के कई पंचायतों से साईं ममता बोरवेल्स ने भुगतान लिया है जो जांच का विषय है।
सीपीआई मांग करती है कि बीजापुर जिले में साईं ममता बोरवेल्स द्वारा कराए गए सभी बोर खनन कार्यो की टीम गठित कर निष्पक्ष जांच कराई जाए। जांच होने तक साईं ममता बोरवेल्स के सभी भुगतानों पर रोक लगाई जाए। साईं ममता बोरवेल्स कंपनी के फर्जी भुगतानों की जानकारी सीपीआई जल्द सार्वजनिक करेगी।