भाजपा की प्रदेश विधि प्रकोष्ठ कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए बस्तर के पदाधिकारी

जगदलपुर। भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा विधि प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति बैठक हुई। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सीएम रमन सिंह ने विधि प्रकोष्ठ के प्रदेशकार्यसमिति में सभी जिलों से उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा भूपेश सरकार 4 वर्षों में अपना वादा पूरा करने में नाकाम रही है। कांग्रेस सरकार के जनविरोधी नीतियों एवं वादा खिलाफी को जनता के सामने रखें और जरूरत पड़ने पर न्यायालय में भी जाए। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस सरकार के विरुद्ध कमर कसकर तैयार रहने के लिए भी कहा। केंद्र सरकार और 15 वर्षों की छत्तीसगढ़ के भाजपा शासनकाल की योजनाओं को जनता के समक्ष रखें। कांग्रेस सरकार ने 4 वर्ष के कार्यकाल में अपने वादे पूरे न कर सिर्फ जनता के पैसों का दुरुपयोग किया है।

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को पूर्व मंत्री राजेश मूणत, प्रदेश प्रभारी नरेशचंद्र गुप्ता,विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जयप्रकाश चंद्रवंशी, सहसंयोजक संजू पांडेय, गोपाल दीक्षित ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सहसंयोजक ब्रजेश पांडेय ने किया।
बैठक में विधि प्रकोष्ठ के बस्तर जिला संयोजक सपन देवांगन, नवीन ठाकुर, दिनेश पानीग्राही, जयप्रकाश पाढ़ी, यशवंत सिंह ठाकुर एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व जिला संयोजक, सहसंयोजक उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!