दंतेवाड़ा। मांझीपदर में ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री जी की मन की बात को सुना व अटल जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। ग्रामवासीयों ने वार्ड पार्षद रिसु भोगामी के निवास में प्रधानमंत्री जी की मन की बात को ध्यान पूर्वक सुना व मोदी जी द्वारा क्षेत्रीय कला व संस्कृति को प्रोत्साहन देने की बात से ग्रामीण काफी प्रभावित हुए। उसके उपरांत अटल बिहारी बाजपेई जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर नमन कर अटल जी को याद करते हुए जन्म जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया। भाजपाईयों द्वारा दंतेवाड़ा जिले के सभी बुथ केंद्रों पर 25 दिसंबर को मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम को ग्रामीणों साथ देखा गया व अटल जी की जयंती मनाई गई।
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुणाल ठाकुर ने अटल जी को याद करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश अटल जी की देन है, वे एक ऐसी शख्सियत थे जिनकी तारीख करने को पक्ष व विपक्ष दोनों पक्ष मजबूर हो जाते थे साथ ही जिला पंचायत सदस्य रामू नेताम ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अटल जी के जीवन से हम सभी को सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने सदैव राजनीति से उपर उठकर सदैव देश व समाज हित में जिवन न्यौछावर कर दिया इस लिए उन्हें भारत रत्न कहा गया है। माझीपदर में इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा जी, कुलदीप ठाकुर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुणाल ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य रामू नेताम, श्रवण कड़ती, रिसु भोगामी, राहुल पाल, हुंगाराम, नंदु, अर्जुन, गुड्डू, सोना भास्कर, फगनु लेकामी, अस्मती, देवली भास्कर,कोपे भास्कर, रघुनाथ इत्यादि ग्रामीण उपस्थित थे।