नववर्ष को लेकर पुलिस मुस्तैद, शांति व सुरक्षा व्यवस्था पर दे रही जोर
जगदलपुर। नववर्ष से पूर्व संध्या पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है, जो आने जाने वाले वाहनों की तलाशी और सख्ती से चालकों की एल्कोहल मीटर से जांच कर रही है। वहीं शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर कार्रवाई की जा रही है।
यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर ऐतिहात के तौर पर उक्त जांच की जा रही है, ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी न हो। चूंकि अपराध के अधिकतर मामले नशे से से संबंधित होते हैं इसीलिए शांतिपूर्ण ढ़ंग से नववर्ष का के आयोजन और रोड सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। बहरहाल शराब पीकर नियमों का उल्लंघन करने वाले 06 चालकों पर कार्रवाई की गयी है और कार्रवाई लगातार जारी रहने वाली है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..