जगदलपुर। 33वीं यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का आज कोतवाली थाना के प्रांगण में शुभारंभ किया गया। जहां सड़क सुरक्षा और जागरूकता को लेकर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को समझाईश दी गयी। साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रखने के लिये जरूरी सुझाव उपस्थित अतिथियों द्वारा दिये गये।
यातायात पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह 33वीं सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से प्रारंभ होकर 17 जनवरी तक चलने वाली है। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजन जैसे हेलमेट रैली, नेत्र परीक्षण शिविर आदि का आयोजन किया जायेगा।

आज शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, महापौर सफीरा साहू, सभापति कविता साहू, एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर, सीएसपी विकास कुमार, यातायात प्रभारी एसएस गेंदले, निरीक्षक धनंजय सिन्हा, एमन साहू, लालजी सिन्हा, किशोर केवट, दिलबाग सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!