सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा के मूलमंत्र के साथ बस्तर पुलिस ने किया चौथे दिन यातायात जागरूकता के लिये विशाल हेलमेट रैली का आयोजन, 400 से अधिक की संख्या में बाइक चालक हुए शामिल

एनसीसी की स्कूली छात्राओं ने भी चौक-चौराहों में यातायात संबंधी पर्चा बांटकर किया लोगों को जागरूक

जगदलपुर। यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन यातायात जागरूकता के लिये बाइक चालकों की रैली करवाकर बस्तर पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिये एक और नया प्रयोग किया है। आज की हेलमेट जागरूकता रैली में तकरीबन 400 से अधिक की संख्या में मोटरसाइकिल चालकों ने शामिल होकर विशाल रैली के माध्यम से शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से होते हुए जागरूकता की मिसाल कायम की। साथ ही एनसीसी की स्कूली छात्राओं के द्वारा भी चौक-चौराहों में यातायात संबंधी पर्चा बांटकर जन जागरूकता लाने के लिये प्रयास किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि सड़क सुरक्षा सप्ताह 17 जनवरी तक चलने वाली है। बुधवार को कोतवाली थाना के प्रांगण में 33 वीं यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ हुआ था। जहां सड़क सुरक्षा और जागरूकता को लेकर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को समझाईश दी गयी थी। साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रखने के लिये जरूरी सुझाव उपस्थित अतिथियों द्वारा दिये गये एवं सड़क सुरक्षा को लेकर संकल्प लिया गया था। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन नेत्र परीक्षण शिविर, ड्राईविंग लाइसेंस कैंप और तीसरे दिन विशाल ऑटो रैली आदि का आयोजन किया गया था। जिसके बाद यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले के नेतृत्व में आज विशाल बाइक रैली जिसमें चार सौ से अधिक चालकों ने शामिल होकर जागरूकता का परिचय दिया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!