छत्तीसगढ़दंतेवाड़ाबस्तर संभागराजनीति

PCC मेम्बर ‘छविंद्र कर्मा’ ने हाउरनार में लगाई चौपाल, राशन कार्ड, मनरेगा भुगतान, पेंशन, पट्टा वितरण समेत अन्य मुलभूत समस्याओं की ली जानकारी

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

दंतेवाड़ा। कांग्रेसी नेता व पीसीसी मेम्बर छविंद्र कर्मा हाउरनार के सरपंचपारा में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों से रूबरू हुए। राशन कार्ड, मनरेगा भुगतान, पेंशन, पट्टा वितरण समेत अन्य मुलभूत समस्याओं की जानकारी ली। हाउरनार के सरपंचपारा में लगे जनचौपाल में सात पारा के सैकड़ों ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। जिनमें से प्रमुखतः पानी, बिजली के अलावा ग्रामीणों की प्रमुख समस्या सड़क की रही। जिन्हें सुनकर पीसीसी मेम्बर छविंद्र कर्मा ने सभी समस्याओं का जल्द निराकारण करने की बात कही।

जनचौपाल के दौरान जिला उपाध्यक्ष व ओबीसी जिलाध्यक्ष मंगल यादव समेत सरपंच शोभी पोयाम, रोशन पवार, कोटवार लक्मन पोयाम, शिवराम, बोसारा, बोमड़ा, सुखनाथ अतरा, गलबे अतरा, सुदरू कुंजाम, शर्मिला अतरा, लता सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!