PCC मेम्बर ‘छविंद्र कर्मा’ ने हाउरनार में लगाई चौपाल, राशन कार्ड, मनरेगा भुगतान, पेंशन, पट्टा वितरण समेत अन्य मुलभूत समस्याओं की ली जानकारी

दंतेवाड़ा। कांग्रेसी नेता व पीसीसी मेम्बर छविंद्र कर्मा हाउरनार के सरपंचपारा में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों से रूबरू हुए। राशन कार्ड, मनरेगा भुगतान, पेंशन, पट्टा वितरण समेत अन्य मुलभूत समस्याओं की जानकारी ली। हाउरनार के सरपंचपारा में लगे जनचौपाल में सात पारा के सैकड़ों ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। जिनमें से प्रमुखतः पानी, बिजली के अलावा ग्रामीणों की प्रमुख समस्या सड़क की रही। जिन्हें सुनकर पीसीसी मेम्बर छविंद्र कर्मा ने सभी समस्याओं का जल्द निराकारण करने की बात कही।

जनचौपाल के दौरान जिला उपाध्यक्ष व ओबीसी जिलाध्यक्ष मंगल यादव समेत सरपंच शोभी पोयाम, रोशन पवार, कोटवार लक्मन पोयाम, शिवराम, बोसारा, बोमड़ा, सुखनाथ अतरा, गलबे अतरा, सुदरू कुंजाम, शर्मिला अतरा, लता सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!