जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रत्येक मतदान केंद्र स्तर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 97 वें एपिसोड का प्रसारण माता संतोषी वार्ड के बूथ क्रमांक 151में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ सुना गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व अध्यक्ष भाजपा जगदलपुर राजेन्द्र बाजपेयी ने कहा कि – मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति व प्रभाव की जानकारी जनता से साझा करती है मन की बात।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की बात के माध्यम से एक प्रकार का अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखते है। यह अत्यंत ही प्रभावी एवं प्रेरक कार्यक्रम है। इस दौरान शक्ति केन्द्र प्रभारी, दिगम्बर राव के नेतृत्व में श्रीमती लक्ष्मी साहू, श्रीमती सुखमती राव, श्रीमती चंदा, चन्द्र मौली, जीत मिश्रा,नीरज उस्तान, रमेश राठौर, संतोष यादव, गौरव साहू, अभिषेक साहू, राज वट्टी, सुखराम नाग, लक्की वासवानी, एम रघुराम ने आज वर्ष 2023 के मन की बात का पहला एपिसोड का प्रसारण बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में सुना।