जगदलपुर। गौरव कुमार साव ने किया खो जाने दे सांग रिलीज़ जो इन दिनों चर्चा मे है। गाने में तीरथगढ़, दलपत सागर और शहर के अन्य जगहों को दिखाया है गाना स्टोरी पर हैँ जब इंसान लाइफ मे कुछ करना चाहता हैँ तो वो कितना भी परेशानी आये ठान ले कुछ करना हैँ तो करके रहता हैँ ये गाना उन्हें अपने लाइफ पर बनाया हैँ गाने कंपोज़ और राइटिंग 4 साल पहले किया गया उसी समय जब वो बैंगलोर मे थे वहा म्यूजिक भी बनाया गया था 4 साल के लम्बे संघर्ष के बाद सॉन्ग रिलीज़ किया गया इससे पहले माँ सॉन्ग, देश पर सांग भी रिलीज़ किया था जो लोगो ने बहुत पस्न्द किया था आज भी लोग देख रहे है खो जाने दे सांग का म्यूजिक सुधांशु साव और मिक्सिंग मास्टरिंग जैकी ने किया है शूट दिव्यांश, गौरव राव, अमन और रोहित ने किया है फीमेल लीड मे रागिनी पटेल हैँ गाने का डायरेक्शन और एडिटिंग गौरव ने खुद किया हैँ गौरव बहुत साल से इंडिपेंडेंट म्यूजिक कर रहे है और आगे भी बहुत सें रिलीज़ हैँ उनका मानना है गाना बस दिल से किया जाना चाहिए जों खुद के जस्बात लोगो के सामने रख दे और उनका बिलीव खुद के गाने करने का है उन्होंने बताया बहुत से अच्छे प्रोजेक्ट आने वाले है जिनमे इंस्पिरेशनल सॉन्ग, देश पर सॉन्ग, स्टोरी सॉन्ग भी शामिल हैँ आप उनके गाने को उनके यूट्यूब चैनल गौरव कुमार म्यूजिक मे सुन सकते है