बालाजी भगवान की शोभायात्रा का राजीव भवन के सामने कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत

जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने दी श्रद्धालुओं को 22वां वार्षिक उत्सव की बधाई और शुभकामनाएं

जगदलपुर। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा 31 जनवरी से प्रारंभ हो रहे श्री बालाजी मंदिर के 5 दिवसीय 22वें वार्षिकोत्सव के तहत आज बालाजी मंदिर से निकाली जा रही शोभायात्रा का राजीव भवन में जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस परिवार की ओर से भव्य स्वागत किया गया।
जिलाध्यक्ष व इंद्रावती विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने शोभायात्रा में समाज के पदाधिकारियों, सदस्यों, महिला, पुरुष, बच्चों सहित बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को 22 वां वार्षिक उत्सव की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।

शोभायात्रा के स्वागत में सफीरा साहू,सतपाल शर्मा, अनवर खान,हनुमान दुबे,एन.आर.कर, दिनेश सिंह, संजीव शर्मा, शंकर ठाकुर,कौशल नागवंशी, सुशील मौर्य, कैलाश नाग,अंगद प्रसाद त्रिपाठी, अजय बिसाई,अब्दुल सईद, योगेश पानीग्राही, कमलेश पाठक,शुभम यदु, जावेद खान ,छबिश्याम तिवारी, हरिशंकर सिंह,विनय पाठक, सुखराम नाग, यशवंत ध्रुव, तरनजीत सिंह, अर्पणा बाजपेई,नन्ना दुबे,राजा तिवारी,सोनारु नाग,लोकेश नंदा, शहनाज़ बेगम,कनकदई नाग, कल्पना मेश्राम,पापिया गाईन, जोहन सूता,बेनी फर्नाडीज, अशोक, विरेंद्र परिहार, मनोज ठाकुर, अफरोज बेगम, आदर्श नायक, आयुष मोहंती, अनुप मिश्रा,अंजुम हुसैन, जोहन सुता,रणजीत बख्शी,स्वरुपानंद बाघ, आकिब रजा, विशाल खंबारी, पंकज केंवट, आशीष साव,अरुण गुप्ता, अभिषेक गुप्ता साहिल हियाल, नितेश जोशी,गितांशु नेताम,मुकेश गुप्ता,श्वेता बघेल सहित प्रदेश/जिला/ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, सेवादल, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस,एनएसयूआई सहित अन्य प्रकोष्ठ/विभाग के पदाधिकारी/समन्वय समिति/सोशल मीडिया के प्रशिक्षित सदस्यों,नगर निगम/त्रि-स्तरीय पंचायत/सहकारिता क्षेत्र के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ कांग्रेसी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!