जगदलपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव इन दिनों प्रवास पर बस्तर पहुंचे हुए हैं। जहां शहर के दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों के द्वारा मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। दरअसल मंगलवार दोपहर सिंहदेव एयरपोर्ट पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों का जनसैलाब उनके स्वागत के लिये उमड़ पड़ा। वहीं पार्टी गतिविधियों से दूर रहने वाले कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी बाबा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

राजनीतिक उतार चढ़ाव और सत्ता के गलियारों में चल रहे लाख विवादों के बावजूद बाबा के स्वागत में इतनी बड़ी तादात में जनसैलाब का उमड़ना, कहीं न कहीं बाबा के प्रति कार्यकर्ताओं के लगाव को दर्शाता है। बता दें कि दो दिवसीय बस्तर दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मेडिकल कॉलेज के स्वशासी समिति की बैठक ली। साथ ही उन्होंने जगदलपुर में निर्माणाधीन सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी अवलोकन किया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!