जगदलपुर। मोटर साइकिल चोरी करने वाले शातिर चोर पर परपा पुलिस ने कार्रवाई की है। जहां आरोपी से चोरी के चार मोटरसाइकिल भी बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है। दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलूर ऐश्वर्य चंद्राकर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परपा निरीक्षक धनजंय सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधियों की अभियान चलाकर लगातार तलाश की जा रही है। अभियान के दौरान बाईक चोरी करने वाले चोर को पकड़ने में परपा पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। आरोपी चोर का नाम सेवक लाल उर्फ सतीश सिन्हा बताया जा रहा, जिससे चोरी के कुल 04 मोटर सायकल जप्त की गई है। जिसमें 02 मोटर सायकल मेडिकल कालेज डिमरापाल से, 01 मोटर सायकल कोतवाली थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी। वहीं 01 मोटर सायकल के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। चोरी की 04 मोटर सायकल की कीमत लगभग 02 लाख रू. आंकी गयी है। बहरहाल आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक धनंजय सिन्हा, उपनिरीक्षक विष्णुप्रसाद यादव, सहायक उपनिरीक्षक राजेश सिंह बेरू, प्रधान आरक्षक रघुराज नाग, राकेश सिंह, आरक्षक गोबरू कश्यप, दिनेश मिच्चा, महेन्द्र कोमरे, लेखन मौर्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।