बीजापुर। विधायक और बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी समेत बीजापुर के सभी ब्लॉकों के छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के सदस्य श्री शंकर कुडियम, नीना रावतिया उद्दे, आर. वेणुगोपाल राव, जय कुमार नायर, ज्योति कुमार, श्रीमती सरिता चापा और श्रीमती पार्वती कश्यप के अलावा ज़िला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर, ज़िला पंचायत बीजापुर के उपाध्यक्ष कमलेश कारम, ज़िला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी, ज़िला पंचायत सदस्य सोमारु राम कश्यप, महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन में भाग लिया है।

विदित हो कि कांग्रेस का 85वाँ महाधिवेशन 24 फ़रवरी से प्रारंभ होकर 26 फ़रवरी तीन दिनों तक चला जिसमें देश की राजनीतिक, आर्थिक और अंतर्राष्ट्रीय विषयों पर गहन चर्चा हुई है, और कांग्रेस पार्टी में बदलाव के कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गये है। बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन से कांग्रेस पार्टी में दुगुना जोश आया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!