कांग्रेसियों ने भोपालपटनम में निकाली विशाल “लोकतंत्र बचाओ शांति मशाल रैली”, कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए हर क़ीमत चुकाने को तैयार – विक्रम मंडावी

बीजापुर। जिले के भोपालपटनम नगर में शनिवार शाम कांग्रेसियों ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा द्वारा किए जा रहे लोकतंत्र की हत्या के ख़िलाफ़ विशाल शांति मशाल रैली निकाली गई। कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पिछले नौ वर्षों से लगातार विपक्ष के नेताओं पर ईड़ी, सीबीआई और इनकम टैक्स के छापे लगाकर विपक्ष की कमजोर करने का प्रयास कर रही है।

भारत वर्ष के नेता श्री राहुल गांधी जी, जो कि जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि है मोदी सरकार और भाजपा ने उनके लोकसभा की सदस्यता को जानबूझकर और जल्दबाज़ी में रद्द किया गया है ताकि श्री राहुल गांधी लोकसभा में भारत की जनता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अड़ानी के भ्रष्टाचार वे लोकसभा में न बोल सके इससे यह साबित होता है कि मोदी सरकार और भाजपा पूरी तरह लोकतंत्र के ख़िलाफ़ है वे लोकतंत्र विरोधी है। मोदी सरकार और भाजपा को लोकतंत्र पर विश्वास नहीं रहा।

भोपालपटनम में मशाल रैली के दौरान बीजापुर के विधायक और बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने कहा कि “आज देश में मोदी सरकार और भाजपा ने डर और भय का वातावरण निर्मित किया है मोदी सरकार और भाजपा देश में जानता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधियों का षड्यंत्र पूर्वक संसद सदस्यता रद्द किया जा रहा है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण भारत वर्ष के नेता श्री राहुल गांधी जी है, कांग्रेस पार्टी देश में लोकतंत्र को बचाने और लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए हर एक क़ीमत चुकाने को तैयार है मोदी सरकार और भाजपा के लोकतंत्र ख़त्म करने की साजिस कभी भी सफल नहीं होगी।”

मशाल रैली के दौरान लालू राठौर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर, शंकर कुडियाम अध्यक्ष जिला पंचायत बीजापुर, बसंत राव ताटी सदस्य कृषक कल्याण परिषद छत्तीसगढ़ शासन, जिला पंचायत बीजापुर नीना रावतिया उद्दे, जिला पंचायत बीजापुर सरिता चापा, कामेश्वर गौतम अध्यक्ष कृषि उपज मंडी जिला बीजापुर, रमेश पामभोई अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भोपालपटनम, एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गण एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता गण भारी संख्या में मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!