बीजापुर। सुदूर ग्राम पंचायत चेरामंगी में चेरामंगी के पूर्व सरपंच स्वर्गीय चंद्रु कचलम की स्मृति में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता सोमवार को समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बीजापुर के विधायक व बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी की ओर से 32000 हज़ार रुपये और कप था, इसके अलावा प्रतियोगिता में अन्य आकर्षक पुरस्कार रखे गये थे। मुख्यअथिति के रूप में प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पहुँचे विधायक विक्रम मंडावी ने प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया और प्रतियोगिता में भाग लिए सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

विधायक विक्रम मंडावी ने उपस्थित खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि “किसी भी प्रतियोगिता में कोई एक टीम विजेता होती है। हार और जीत खेल के दो स्तंभ है। कभी भी हार से निराश नहीं होना चाहिए बल्कि बेहत्तर खेल के लिए लगातार मेहनत करते रहना चाहिए, खेल से मानसिक, शारीरिक और एक दूसरे से मिलने और जानने पहचानने का अवसर मिलता है।” इस दौरान विधायक विक्रम मंडावी ने क्रिकेट भी खेला।

प्रतियोगिता के समापन अवसर में ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, ज़िला पंचायत सदस्य सोमारु राम कश्यप, ज़िला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुखदेव नाग, उपाध्यक्ष सुनील उद्दे, सांसद प्रतिनिधि रेंगा नागेश, चेरमंगी के सरपंच मुन्ना कुरसम, चेरमंगी के पुजारी के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!