कांग्रेसी नेताओं ने फूलमाला व कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर पार्टी में किया स्वागत
बीजापुर। उसूर ब्लॉक के ग्राम पंचायत मुरकीनार से 20 और भैरमगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत गुदमा से 11 कुल 31 सक्रिय भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया है। भाजपा से कांग्रेस प्रवेश करने वालों में ग्राम गुदमा से सुदरू मिच्छा, चैतु मिच्छा, बलराम मिच्छा, प्रदीप मिच्छा, संजय मिच्छा, सुनील मिच्छा, सुरेंद्र मिच्छा, राजेश कुहरामी, संतोष मिच्छा, जगदीश मिच्छा और रमेश मिच्छा शामिल थे, वहीं ग्राम मुरकीनार से लक्ष्मण नाईक, रामदास नाईक, नारायण चालकी, सुभाष नाईक, बैसाकु चालकी, सीताराम नाईक, रामनाथ चालकी, महादेव साहनी, राहुल नाईक, ज़िलाराम नाईक, मनोज घरत, संदीप साहनी, रामलाल नाईक, गुलेश्वर कुपाल, रामसाय साहनी, गोलू यादव, चंद्रप्रकाश चालकी, निकिल घरत, मनीदेव नाईक और ललित माँझी आदि ने कांग्रेस की रीति नीति और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये है। सभी को कांग्रेस पार्टी में सदस्यता दिलाते हुए ज़िला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की रीति नीति और प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल व बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी की सक्रियता और उनके द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर 31 सक्रिय भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किए है जिनका फूलमालाओं और कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश कर लिया गया है।
इस दौरान बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी, ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, ज़िला पंचायत सदस्य व पीसीसी सदस्य नीना रावतिया उद्दे, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष बेनहुर रावतिया, पीसीसी सदस्य जय कुमार नायर, पीसीसी सदस्य ज्योति कुमार, जनपद अध्यक्ष दशरथ कुंजाम, जनपद उपाध्यक्ष सहदेव नेगी, नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर, वरिष्ठ पार्षद कलाम ख़ान, मनधर नाग, ज़िला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुनील उद्दे, पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य चापा सुरेंद्र, ज़िला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम खत्री, मीडिया प्रभारी राजेश जैन, बब्बू राठी, राजीव सिंह के अलावा अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।