लोकसभा कोर कमेटी की बैठक में बनी रुपरेखा, 8 से 10 तक गिरिराज सिंह का बस्तर प्रवास, पूरे लोकसभा क्षेत्र का करेंगे दौरा

जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर 30 मई से 30 जून तक लोकसभा क्षेत्रवार चलने वाले प्रदेश व्यापी विशेष जनसंपर्क अभियान की तैयारियां भारतीय जनता पार्टी ने शुरू कर दी है। आज भाजपा जिला कार्यालय में लोक सभा प्रवास योजना कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। जिसमें विशेष जनसंपर्क अभियान के कार्यक्रमों की रुपरेखा तय की गयी, साथ ही दायित्वों का विभाजन भी किया गया। बैठक में लोकसभा प्रवास योजना के प्रदेश संयोजक मोतीलाल साहू एवं बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सभी जिलों के अध्यक्ष मौजूद थे। विशेष जनसंपर्क अभियान में शामिल होने केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आगामी 8 से 10 जून तक तीन दिवसीय बस्तर प्रवास पर आयेंगे।

बैठक में कहा गया कि एक माह तक सतत चलने वाले विशेष जनसंपर्क अभियान के सभी कार्यक्रमों को अत्यंत गंभीरता से पूरा करना है। तीन दिन बस्तर प्रवास पर आने वाले केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह संपूर्ण बस्तर लोकसभा क्षेत्र का दौरा भी करेंगे। प्रदेश संयोजक मोतीलाल साहू ने कहा कि विशेष जनसंपर्क अभियान में संपर्क से समर्थन कार्यक्रम में लोकसभा क्षेत्र के 250 परिवारों से जीवंत संपर्क करना, विशाल जनसभा, प्रबुद्ध सम्मेलन,व्यापारी सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भेंट, घर घर सघन संपर्क आदि कार्यक्रम पूर्ण होंगे। इस अभियान के समस्त कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरे हो, ऐसा प्रयास गंभीरता हो। जिला से लेकर मण्डल, शक्ति केन्द्र व बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित होने है। बैठक को पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, श्रीनिवास राव मद्दी, भाजपा जिला अध्यक्ष रुप सिंह मण्डावी ने भी संबोधित किया।

जिला कार्यालय में आहूत बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, श्याम सुंदर अग्रवाल, राजाराम तोडे़म, दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष चैत राम अट्टामी, कोण्डागांव जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा, बीजापुर जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, गोपाल सिंह पवार, जयदीप माकन, रामाश्रय सिंह,संतोष गुप्ता,विश्वजीत सिंह, नरसिंह राव, आलोक अवस्थी, बी जयराम सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!