विधायक विक्रम मंडावी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से किया था तेंदूपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतान करने की माँग

बीजापुर। पिछले दिनों जिले के तेंदूपत्ता संग्राहकों ने तेंदूपत्ता पारिश्रमिक के नगद भुगतान करने की माँग को लेकर बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी को ज्ञापन सौंपा गया था तेंदूपत्ता संग्राहकों की माँग थी कि बीजापुर जिला अतिसंवेदनशील क्षेत्र है। जिले के अंदरूनी गांवो से बैंकों की दूरी अधिक है। दूरस्थ अंचल होने के कारण परिवहन के साधन भी उपलब्ध नहीं होने से बैंक शाखाओ से राशि आहरण करने आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है और बैंकों से लेनदेन के अभाव में कई खाते बंद हो चुके है। इसलिए नगद भुगतान किया जाये।

तेंदूपत्ता संग्राहकों के माँग की गम्भीरता को देखते हुए बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को पत्र लिखकर नगद भुगतान किए जाने की माँग की थी। जिसके परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ शासन ने बीजापुर ज़िले के तेंदूपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतान करने का आदेश जारी कर दिया है अब जिले के तेंदूपत्ता संग्राहकों की माँग के अनुरूप उन्हें नगद भुगतान किया जाएगा। बीजापुर ज़िले के तेंदूपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतान किए जाने के सम्बंध में आदेश जारी किए जाने पर जिले के तेंदूपत्ता संग्राहकों में ख़ुशी की लहर है। बीजापुर जिले के तेंदूपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतान किए जाने हेतु लिए गए निर्णय पर विधायक विक्रम मंडावी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वनमंत्री मोहम्मद अकबर एवं उद्योग एवं बीजापुर ज़िले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा का जिले वासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!