जनजागरूकता के साथ बस्तर में जनसमस्याओं के खिलाफ लगातार मैदानी संघर्ष में जुटे नवनीत चांद बने राजनीति की नई मिसाल

बस्तर में आदिवासी ग्रामीणों के समस्याओं के खिलाफ जमीनी स्तर पर डटी जनता कांग्रेस और मुक्तिमोर्चा

जगदलपुर। बस्तर के बेटा के नाम से बस्तर में जाने पहचाने वाले नवनीत चांद मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस जे के पदाधिकारियों के साथ लगातार हर मौसम में दिन रात ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता ग्रामीण आदिवासियों के बीच पहुंच रहे हैं और उनके गांव में विकास सुविधा एवं समस्याओं की जानकारी लेकर कोशिश कर रहे हैं कि संयुक्त संघर्ष के साथ गांव में समस्या को दूर करने एवं श्रेष्ठ पुस्तक के निर्माण के लिए अपनी भूमिका निभा सके अब बस्तर में वे किसी नाम के मोहताज नहीं हैं उनके जन चौपाल में रात हो या दिन हर मौसम में लोग जुट रहे हैं इसी तरह आज नवनीत चांद जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के बदेबोदल ग्राम और कवाली कला के पारा बोदल पहुंचे और वहां जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों के साथ जनसंवाद किया ग्रामीणों ने अपनी बातें रखी जिसे गंभीरता से नवनीत ने सुनी उन्होंने कहा कि अब हमें मिलकर गांव के साथ बस्तर के विकास के लिए खड़ा होना पड़ेगा। उन्होंने यथासंभव समस्याओं के हल करने की बात कही है।

श्री नवनीत ने कहा है कि गांव में बसता है बिना आम आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों के सुनियोजित विकास के बिना बस्तर का विकास संभव नहीं है यह बात राजनीति से ऊपर उठकर जनप्रतिनिधियों को समझना पड़ेगा उन्होंने कहा कि बस्तर को लेकर राजनीति सब कुछ नहीं है श्री नवनीत ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधि,विभागीय जिमेदार अधिकारियों द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति बरती गई उदासीनता के चलते ग्रामीण क्षेत्र अपने वास्तविक विकास से आज पर्यंत वंचित है। जन चौपाल के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ उपस्थित सुखनाथ नाग,पीतम नाग, रामू नाग,चेतन बघेल,ओम मरकाम एवं बहुतायत की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!