आरोपी के कब्जे से अवैध देशी महुआ व अंग्रेजी शराब 19.300 लीटर जब्त, अनुमानित कीमत 3940 रू.

जगदलपुर। नगरनार पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपने मकान में अवैध रूप से देशी शराब और अंग्रेजी शराब रखकर लोगों को बेचा करता था। इस बीच नगरनार पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़कर गिरफ्तार कर लिया।

बस्तर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में अवैध शराब परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा (भापुसे) के नेतृत्व में दिनांक 29 जुलाई को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति ग्राम करीतगांव जड़ीगुडा पारा में चखना का दुकान लगाता है जो अपने घर मे अवैध हाथ भटटी का बना महुआ शराब एवं अंग्रेजी शराब बिक्री करने एवं अपने चखना दुकान पर पिलाने हेतु छिपा कर रखा है। सूचना पर ग्राम करीतगांव जड़ीगुडा पारा पहुचकर मुखबीर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम ललित कश्यप, उम्र 28 वर्ष जाति भतरा निवासी करीतगांव जडीगुडा पारा थाना नगरनार का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से (1) 01 पीला रंग के जर्किन में 05 लीटर हाथ भटटी का बना देशी महुआ शराब (2) 01 लाल रंग के जर्किन में 2.500 लीटर हाथ भटटी का बना देशी महुआ शराब (3) 04 नग Budweiser बीयर (4) दो नग BRO CODE बीयर (5) 12 नग KINGFISHER स्ट्रोंग बीयर (6) 01 नग STERREN 8 स्ट्रोंग बीयर कुल अवैध देशी महुआ व अंग्रेजी शराब 19.300 लीटर किमती 3940 रूपये को बरामद कर जप्त किया गया। उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना नगरनार में अपराध क्रमांक 129 / 2023 धारा 34 (2) 36 (A) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है। उक्त प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा (भापुसे), सउनि रैनुराम मौर्य, सउनि सुदर्शन दुबे, प्र. आर. 223 बंधु राम बघेल, आर. 494 चौतन बघेल, स.आर. 5140 विरेन्द्र ठाकुर का विशेष योगदान रहा।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!