छत्तीसगढ़राजनीति

गांव-गांव, गली-सड़क व चौपाल तक जारी है नुक्कड़ सभाओं का सिलसिला, विकास हेतु ‘बाफना’ को मिल रहा अभूतपूर्व समर्थन

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। विधानसभा चुनाव से पूर्व भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संतोष बाफना द्वारा लगातार जारी विधानसभा के शहरी वार्डों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के तुफानी दौरे से अन्य पार्टी के खेमों में खलबली मची है। वही कमल के रथ पर सवार संतोष बाफना विकास के लिए समर्थन मांगने हर घर-हर गली सड़क पहुंच रहे। इसी क्रम में वे और उनका काफिला आज ककनार एवं छिंदबहार पहुंचा। बढ़ती भीड़ के साथ यह काफिला डूरकीगुड़ा कोयनार पहुंचा। जहाँ बाफना ने हिंगलाज मंदिर में पहुंच कर पूजा अर्चना की। फिर केशापुर में उनका ग्रामीणों ने उत्साह से किया स्वागत और नारे के साथ कहा हम आपके साथ हैं।

बाफना ने इस दौरान जगह-जगह नुक्कड़ सभाओं में कहा कि कहने की जरूरत नहीं आज जिधर देखें सड़क, स्कूल, सामुदायिक भवन, अस्पताल बने हैं। विकास दिख रहा है पर यह दौर थमना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि 12 नवम्बर को सबसे पहले सभी मतदाता प्रजातंत्र के यज्ञ में भाग ले और तरक्की के कमल को अपना मत दें।

इस दौरान बाफना ने कहा कि उन्हें दिया जाने वाला मत का समर्थन रमन सरकार को चुनने के लिए भी होगा। प्रचार और समर्थन के लिए निकले इस काफिले में बाफना को अपना पूरा समर्थन देने का लोगों ने वादा किया। इस दौरान मावलीपदर एवं कुटूमसर के दर्जन भर ग्रामीणों ने भाजपा के रीतिनीति से प्रभावित होकर विधिवत बाफना के समक्ष भाजपा प्रवेश किया।

प्रचार अभियान दौरान श्रीधर ओझा, रामाश्रय सिंह, राजेन्द्र बाजपेयी, संतोष त्रिपाठी, आशुतोष पॉल, अशोक नवतानी, संतोष बघेल, गागराराम नाग, विष्णु प्रताप, बनसिंह, देवनाथ, भोला श्रीवास्तव, देवनाथ सरपंच, फुल सिंह सेठिया, नानिराम कश्यप, जगन्नाथ बघेल, रामधार बघेल, संपत नाग, सीताराम बघेल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता व महिला मोर्चा के सदस्य उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!