जगदलपुर। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मुक्त भारत-टीबी मुक्त बस्तर अभियान के अंतर्गत बस्तर को टीबी मुक्त बनाने हेतु कलेक्टर एवं अध्यक्ष, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी श्री विजय दयाराम के. द्वारा कुम्हरावंड हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में टीबी मरीजों को अतिरिक्त पोषण आहार किट का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बस्तर के समाजसेवियों, अधिकारियों-कर्मचारियों के माध्यम से प्राप्त दानराशि से मरीजों को अतिरिक्त पूरक पोषण आहार ग्रामीण औद्योगिक पार्क से तैयार कर वितरण किया जा रहा हैं। टीबी के दवाई के साथ पौष्टिक आहार लेने से जल्द ही इस बीमारी से मुक्त हो सकते हैं। उन्होंने उपस्थित माताओं से कहा कि माताओं का हृदय बहुत बड़ा होता हैं घरों में हम देखते हैं कि परिवार के सभी लोगों को खिलाने के बाद अपना खाती हैं। चूंकि यहां टीबी का गोलियां अधिकांश माताएं ले रही है तो पहले वे अपने स्वास्थ्य को ठीक करें और रेडक्रॉस दानदाताओं के माध्यम से मिले इस पौष्टिक आहार को ले। इस किट में एक माह के लिए अंडा, दूध पाउडर, तेल, मिलेट्स और दाल दिया जा रहा हैं। स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन आपके पूरे पीढ़ी को मजबूत बनाएगी, इस लिए नियमित पौष्टिक आहार का उपयोग करें।
कलेक्टर ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों से अपील की वे जहां भी जाते हैं वहां टीबी के संबंध में जागरूकता लाए। दानदाता समाजसेवियों अधिकारियों को उनके लिए गए दान के लिए उनका आभार माना और कहा कि बिना जन भागीदारी के ऐसा अभियान चलाना संभव नहीं हैं इसलिए बस्तर को टीबी मुक्त बनाने के लिए अधिक संख्या में आगे और रेडक्रॉस निक्षय मित्र बन सहयोग करें। बस्तर जिले में 640 मरीजों को चिन्हित कर, शासकीय सहयोग के अतिरिक्त पौष्टिक पूरक पोषण आहार रेडक्रॉस निक्षय मित्रों के माध्यम से दिया जा रहा हैं। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य टीवी रवि, ग्राम पंच मुन्ना निषाद, धनीराम, शंकर पोयाम, बीएमओ जे. एल. दरियो, क्षय नियन्त्रण अधिकारी डॉ. सी मैत्री, मेडिकल ऑफिसर डॉ. वीरेन्द्र ठाकुर, रेडक्रॉस ओआईसी अलेक्जेंडर एम. चेरियन, क्षय रोग समन्वयक कमलेश वर्मा, पीएचसी,हरेन्द्र पानिग्रही, कुम्हरावण्ड के डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ, रेडक्रॉस स्टाफ सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।