जगदलपुर। विधायक निवास में लखेश्वर बघेल के द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन किया गया था। सेवानिवृत्त और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल द्वारा सम्मान किया गया। जहां बस्तर विधानसभा अंतर्गत आने वाले विकास खंड बस्तर एवं बकावण्ड ब्लॉक के शिक्षक समल्लित हुए।
शिक्षक दिवस के अवसर पर बस्तर विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल के द्वारा जगदलपुर स्थित अपने निवास में बस्तर एवं बकावंड विकासखंड के सेवानिवृत शिक्षक एवं हायर सेकेंडरी, हाई स्कूल, माध्यमिक शाला,एवं प्राथमिक शालाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि हम उस देश के निवासी हैं जहां गुरुओं का सम्मान होता है शिक्षक के बिना एक सभ्य समाज की हम कल्पना भी नहीं कर सकते है बस्तर जैसे आदिवासी अंचल में शिक्षा की नीव को रखने वाले तमाम शिक्षक साथियों को मैं सादर प्रणाम करता हूं।
बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे शिक्षकों का सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ।
आयोजित कार्यक्रम को फतेह सिंह परिहार, संयुक्त संचालक मधु वर्मा पूर्व डाइट प्राचार्य सुषमा झा ने भी संबोधित किया।
संकुल समन्वयक एवं छात्रावास अधीक्षक भी सम्मानित हुए।
बस्तर विधानसभा अंतर्गत एवं बस्तर के तीन-तीन शैक्षिक समन्वयक एवं छात्रावास अधीक्षकों को भी सम्मानित किया गया शिक्षक दिवस के अवसर पर मिले इस सम्मान से कर्मचारियों में खुशी देखी गई।
इस अवसर पर फतेसिंह परिहार, जानकी राम सेठिया,उप संचालक मधु वर्मा, जानकी राम सेठिया,बालेश दुबे,गोपाल तिवारी,गणेश राम बघेल,शिवराम बिसाईं, दिनेश यदु,श्रीमती सुमित्रा बघेल,सुखदई बघेल,बीईओ अरुण कुमार देवांगन, बीआरसी राजेन्द्र सिंह ठाकुर, अनिल पांडेय, एबीईओ दयाराम कश्यप,मंडल सयोंजक सोनसिंग नाग, ईश्वर खम्बारी,कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शैलेन्द्र कुमार तिवारी ने किया एवं समस्त कार्यकर्त्तागण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..