विधायक व संसदीय सचिव जैन ने युवोदय एकेडमी के छात्रों से की वन-टू-वन चर्चा, समस्याओं का निराकरण और किया मार्गदर्शन

नीट परीक्षा में सफल आठ विद्यार्थियों को विधायक ने दी बधाई और शुभकामनाएं

जगदलपुर। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने युवोदय एकेडमी के छात्रों से चर्चा कर मार्गदर्शन किया। जिला प्रशासन द्वारा नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग चलाया जा रहा है। विगत वर्ष नीट परीक्षा में सफल आठ विद्यार्थियों को विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए विद्यार्थियों को नि: शुल्क कोचिंग प्रदान की जा रही है यह हमारी सरकार की दूरगामी सोच का परिणाम है की बस्तर जैसे सूदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चे भी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर रहे हैं उन्होंने बच्चों से वन टू वन चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना तथा समाधान करने की कोशिश की। इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता निर्मल लोढा,मदन आचार्य, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा,इंटक प्रदेश महासचिव विजय सिंह, छात्र नेता अभय सिंह, अलेक्जेंडर चेरियन एवं युवोदय एकेडमी के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!