बस्तर के 12 सीटों के लिए पीएम मोदी का चुनावी शंखनाद, ‘जनता’ को कहा भाजपा का ‘हाई-कमाण्ड’

जगदलपुर। बस्तर संभाग के जगदलपुर से लालबाग मैदान में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भाई-दूज का त्यौहार होने के बावजूद इतनी बडी संख्या में लोगों का आना कोई चुनावी सभा नहीं विकास की रैली है जो जनसागर में परिवर्तित हो गयी है। वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नक्सलवाद का मुद्दा बनाकर वोटों की खेती कर रही है, अगर हमें अटल बिहारी बाजपेयी जी के सपनो का छत्तीसगढ़ बनाना है तो बस्तर के हर सीट में कमल खिलाना होगा। यदि बस्तर में कहीं सें कोई सीट छूटी तो वह बस्तरवासियों के सपनों पर धब्बे के समान होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार प्रयासरत् है।

उन्होंने कहा कि पहले भी चुनाव आते थे, कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती थी, जो कि मेरा रिश्तेदार, मेरा परिवार, मेरे मित्र तक ही सीमित था। अपने सीमित क्षेत्र की भलाई करना ही उनका उद्देश्य था। भाजपा की सरकार के आने के बाद ऐसी स्थितियां बदली। दलित, शोषित, वंचित, पीड़ित व बड़े-छोटे का भेदभाव न कर, एक मात्र मंत्र लेकर भाजपा आगे बढ़ी- “सबका साथ-सबका विकास”

छत्तीसगढ़ जब बनी तो यहां कांग्रेस की सरकार थी, कांग्रेस ने शुरू से ही छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया है, जब हमारी सरकार बनी तो हमने हर मुश्किलों का सामना कर यहां का विकास किया है, आज छत्तीसगढ़ का विकास देख कर लोगों को आश्चर्य होता है, इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि आज तक देश के जितने भी प्रधानमंत्री बने हैं, उन सबमें मैंने बस्तर के दौरे अधिक करते हुए, प्रारंभ से ही बस्तर को प्राथमिकता दी।

नक्सल मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अर्बन नक्सलियों के पक्ष में खड़ी होती है, नक्सलवाद का मुद्दा बनाकर कांग्रेसी वोटों कि राजनीति करते हैं। साथ ही दलित, शोषित, पीड़ित, व वंचितों को कांग्रेस पार्टी अपना खजाना मानती है, किंतु हमारी सरकार बनने के बाद यहां विकास हुआ है, नक्सल गतिविधियां कम हुई हैं, नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं, हर वर्ग का विकास करने का यथासंभव प्रयास हुआ है।

साथ ही उन्होंने कहा कि अर्बन नक्सली एयरकंडीशिनर घरों में रहते हैं, उनके बच्चे विदेशों में पढ़ाई करते हैं। ऐसे शहरी नक्सली रिमोट कंट्रोल से जंगलों में माओवाद को संचालन करते हैं। विगत दिनों हुए नक्सल हमले में मीडिया कर्मी के मारे जाने की घटना का जिक्र करते हुए नक्सलियों को कायर बताया व मीडिया कर्मी को मौत के घाट उतारने वाले को क्रांतिकारी बोलने वाली कांग्रेस पार्टी का कोई भविष्य नहीं है। झूठ के सहारे सरकार बनाना ही कांग्रेस का मंत्र है। 12 तारीख को होने वाले मतदान में आशीर्वाद देकर जनता से जीत दिलाने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के अलावा राज्यसभा सांसद अनिल जैन, प्रदेश मंत्री किरण देव, बस्तर संभाग के 12 विधानसभाओं के प्रत्याशी मंचासीन रहे साथ ही प्रधानमंत्री को सुनने हजारों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व जनमानस उपस्थित रहे।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!