छत्तीसगढ़जगदलपुरसोशल

अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट के औचक निरीक्षण पर दल-बल के साथ पहुंचे पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

फ्री बी, अवैध शराब और गांजा तस्करी को रोकने सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने के दिए गए निर्देश

जगदलपुर। जिले के पुलिस कप्तान शलभ सिन्हा ने आज अपनी टीम के साथ अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान थाना नगरनार क्षेत्रान्तर्गत स्थापित अंतर्राज्यीय सीमा एसएसटी चेक पोस्ट तारापुर, भेजापदर, धनपूंजी का जिले के पुलिस अधीक्षक के द्वारा निरीक्षण किया गया। वहीं एसएसटी चेक पोस्ट तारापुर, भेजापदर, धनपूंजी मैं तैनात कर्मचारियों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए।

बता दें कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर (भा. पु. से.) के द्वारा लगातार बस्तर के संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा है। इस कड़ी में पुलिस ते आला अधिकारियों द्वारा थाना नगरनार अंतर्गत उड़ीसा राज्य से लगे हुए सीमावर्ती एसएसटी चेक पोस्ट तारापुर ,भेजापदर, धनपूंजी मैं तैनात कर्मचारियों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने हिदायत देते हुए सीमावर्ती राज्य उड़ीसा से होने वाले अवैध शराब एवं अवैध गांजा तस्करी, फ्री बी को रोकने सख्त निर्देश दिये गये हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!