हर मतदान केंद्र पर होगा वोटर सेल्फी जोन, वोटर सेल्फी खींच कर अपने फेसबुक और ट्विटर पर सीईओ छत्तीसगढ़ को कर सकते हैं पोस्ट, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 5 उत्कृष्ट सेल्फी को मिलेगा आकर्षक पुरस्कार

बस्तर/दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन 2018 में मतदाताओं को प्रोत्साहित करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हरेक मतदान केंद्र पर वोटर सेल्फी जोन बनाया जायेगा। इस वोटर सेल्फी जोन में आकर्षक और सुंदर पोस्टर होगा, जिसके सामने मतदाता खड़े होकर सेल्फी खींच सकेंगे। मतदाता सेल्फी खींच कर उसे अपने ईपिक नम्बर एवं विधानसभा क्षेत्र का नाम उल्लेखित कर अपने फेसबुक और ट्विटर पर #chhattisgarh votes के साथ @ CEOChhattisgarh को Tag कर पोस्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही ईमेल cgelectionselfiecontest@gmail.com पर भेज सकते हैं।

मतदाताओं को मतदान में व्यापक सहभागिता निभाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 5 उत्कृष्ट सेल्फी का चयन कर सम्बन्धित मतदाताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। इस दिशा में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार ने जिले के मतदाताओं से मतदान में सक्रिय सहभागिता निभाने की अपील करते हुए उन्हें सेल्फी खींच कर अपने फेसबुक और ट्विटर के जरिये सीईओ छत्तीसगढ़ को पोस्ट करने तथा उपरोक्त मेल आईडी पर मेल किये जाने का आग्रह किया है।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

9 thoughts on “हर मतदान केंद्र पर होगा वोटर सेल्फी जोन, वोटर सेल्फी खींच कर अपने फेसबुक और ट्विटर पर सीईओ छत्तीसगढ़ को कर सकते हैं पोस्ट, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 5 उत्कृष्ट सेल्फी को मिलेगा आकर्षक पुरस्कार

  1. Pretty nice post. I just stumbled upon your blog and wanted to say that I have really enjoyed browsing your blog posts. In any case I’ll be subscribing to your feed and I hope you write again soon!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!