कुरियर कंपनी के लाखों रूपये लेकर भागा असिस्टेंट मैनेजर, बस्तर-पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ro. No. :- 13220/2

कंपनी के डिलवरी बाॅय्स द्वारा कस्टमर्स से सामान देकर ली 10,41,058 रूपये की राशि का किया गबन, उधारी चुकाने व जुआ-सट्टा में उड़ायी लाखों की राशि

जगदलपुर। कुरियर कंपनी के राशि को गबन करने वाले आरोपी को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि प्रार्थी डिलवरी कुरियर कंपनी जगदलपुर के सेंट्रल मैनेजर हिमांशु गौड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर (एटीएल) के द्वारा 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक कंपनी के विभिन्न डिलवरी बाॅय्स के द्वारा कस्टमर्स को सामान देकर वसुली गई कुल 10,41,058 रूपये की राशि को असिस्टेंट मैनेजर पप्पू लहरे ने कंपनी में जमा नहीं किया और उक्त राशि को स्वयं उपयोग कर गबन किया।


एडिशनल एसपी माहेश्वर नाग ने दी जानकारी..


रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक दिलीप कोसले के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह ठाकुर के नेतृत्व में टीम बना कर अनुसंधान में लिया गया। इस दौरान प्रार्थी एवं गवाहों से पुछताछ व सबूतों के आधार पर टीम ओडिसा रवाना किया गया। जहाँ टीम द्वारा आरोपी पप्पू लहरे को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि डिलवरी कुरियर कंपनी जगदलपुर शाखा में असिस्टेंट मैनेजर काम करता हूँ, कंपनी के विभिन्न डिलवरी बाॅय्स जिनके द्वारा कस्टमर्स को सामन देकर प्राप्त नगदी रकम को मेरे पास जमा करते हैं। कंपनी के डिलवरी बाॅय्स के द्वारा वसुली गई राशि 7,63,863 रूपये एवं स्वयं मेरे द्वारा वसूले गये राशि 2,77,195 कुल राशि-10,41,058 रूपये को मैंने कंपनी में जमा नहीं किया और उस रकम को लेकर मै ओडिसा भाग गया था।

उक्त राशि को उधारी चुकाने व 1,01,058 रूपये को जुआ-सट्टा में हार गया और 40,000 रूपये को रखा गया बताया। उक्त राशि को आरोपी के पेश करने पर जप्त कर विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।

  • उक्त कार्रवाई में सायबर सेल जगदलपुर से निरीक्षक शिवानंद सिंह, उप निरी. अमित सिदार, आरक्षक दीपक सिंह और थाना कोतवाली जगदलपुर से उप निरी. प्रमोद सिंह ठाकुर, लोकेश्वर नाग, प्र.आर. अनिल कन्नौजे, उमेश चंदेल, आरक्षक – भूपेंद्र नेताम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!