बस्तर-पुलिस ने मनाया आतंकवाद विरोधी दिवस, विघटनकारी शक्तियों से लड़ने का लिया संकल्प

पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को एसपी शलभ सिन्हा ने दिलायी आंतकवाद और हिंसा के विरोध की शपथ

जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया और शांति व्यवस्था व सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए संकल्प भी लिया। इस तारतम्य में पुलिस अधीक्षक बस्तर, शलभ कुमार सिन्हा की उपस्थिति में “आंतकवाद विरोधी दिवस” मनाने के उद्देश्य से आम लोगों के कष्टों को सामने लाकर और यह दर्शाकर कि आंतकवाद किस तरह राष्ट्रीय हित के विरूद्ध है, युवाओं को आंतक और हिंसा के रास्ते से दूर करना है। इसके लिए माहेश्वर नाग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बस्तर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखाओं के अधिकारी-कर्मचारियों ने कार्यक्रम में सम्मलित होकर आतंकवाद को समाप्त करने का संकल्प लिया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के द्वारा सभी अधिकारी-कर्मचारियों को शपथ दिलाया गया कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आंतकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!