नगर निगम के स्वच्छता अभियान में शामिल हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव, लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में की गयी साफ-सफाई

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने सफाई कार्य कर दिया स्वच्छता का संदेश

स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता ज़रूरी, सभी बनें सहभागी – किरण देव

जगदलपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें आज रविवार की सुबह स्थानीय लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर के पास निर्मित पार्क में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव ने सफाई करते हुये स्वच्छता का संदेश दिया।

श्री देव ने कहा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की जिम्मेदारी हम सब की है। शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी नगर निगम के साथ साथ शहर में निवासरस प्रत्येक व्यक्ति की भी है कि वह अपने शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाएं। इस अभियान के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जनमानस में जागरूकता लाना है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि नगर निगम स्वच्छता एवं चिकित्सा विभाग द्वारा इस अभियान के माध्यम से लोगों में जन जागरूकता के साथ ही शहर वासियों में साफ सफाई के प्रति सजकता लाने का प्रयास सराहनीय है।

आज के स्वच्छता अभियान में स्वच्छता सभापति श्री नरसिंह राव ,यशवर्धन राव ,योगेंद्र पांडे ,दिगंबर राव ,निर्मल पाणिग्रही ,वरिष्ठ पार्षद संजय पांडे ,राजपाल कसेर,महेंद्र पटेल ,आयुक्त श्री हरेश मंडावी ,अनिल लुक्कड़,विधु शेखर झा ,रामनरेश पांडे ,कोटेश्वर राव ,रतन व्यास ,झरना मेहंती,धीरज कश्यप ,शशि नाथ पाठक ,योगेश ठाकुर ,रोशन झा ,नगर निगम स्वच्छता विभाग के हेमंत श्रीवास एवं निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!