नयापारा में विराजमान विघ्नहर्ता गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचे पूर्व मंत्री महेश गागड़ा

भगवान गणेश की आरती कर बस्तर सहित प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना की

विघ्नहर्ता, गजानन भगवान गणेश शुभ-मंगल के कारक और बुद्धि-विवेक के देवता हैं – महेश गागड़ा

जगदलपुर। गणेश चतुर्थी के छटवें दिवस के शुभ अवसर पर भाजपा नेता व पूर्वमंत्री महेश गागड़ा नवयुवा श्रद्धा गणेशोत्सव समिति द्वारा नयापारा में विराजमान भगवान गणपति के दर्शन करने पहुंचे। वहीं नवयुवा श्रद्धा गणेशोत्सव समिति के द्वारा भगवा गमछा पहनाकर श्री गागड़ा का स्वागत किया।

इस अवसर पर भाजपा नेता महेश गागड़ा ने पूजा में शामिल होकर आरती कर विघ्नहर्ता श्री गणपति का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने भगवान गणपति की पूजा-अर्चना कर बस्तर सहित समस्त प्रदेशवासियों के खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की और प्रसाद भी ग्रहण किया। वहीं दौरान नवयुवा श्रद्धा गणेशोत्सव समिति के सदस्यों ने श्री गागड़ा को बेर का पौधा भी भेंट किया।

इस अवसर पर पूर्वमंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि विघ्नहर्ता, गजानन भगवान गणेश शुभ-मंगल के कारक और बुद्धि-विवेक के देवता हैं। बप्पा जी से प्रार्थना है कि सभी प्रदेशवासियों को सुख, शांति, समृद्धि और विवेक प्रदान करें, सभी लोगों के विघ्नों की दूर करें।

इस दौरान प्रमुख रूप से वार्ड के वरिष्ठ पार्षद आलोक अवस्थी, अनिल सामंत, पी. सुरेश, जसराज जैन, सुमीत नवतानी, अंकित सामंत, विनय राजू, अच्युत सामंत, पीयुष शुक्ला, आदित्य सामंत, अवर्य दूबे, अनंत दूबे, अक्षत दूबे, लक्ष्य जैन, अरमान यादव, हिमांशु निर्मलकर, धीरेन्द्र पात्रा, राहुल सोनी, अमन पात्रा, आयुष माटो, कृष्णा तिवारी, सहित नवयुवा श्रद्धा गणेशोत्सव समिति के सदस्य एवं भारी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!