जगदलपुर। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं विधायक जगदलपुर किरण सिंह देव के जन्मदिन के अवसर पर सर्व हिन्दू समाज एवं बस्तर धाकड़ क्षत्रिय समाज बस्तर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन सेवा ही संकल्प है का अनुसरण करते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन साथ ही भव्य रूप से जन्मदिन मनाया गया। जन्मदिन के उत्सव में भारतीय संस्कृति व सेवा की भव्यता का अद्भुत मिश्रण देखने को मिला।
विधायक जगदलपुर बस्तर माटी किरण सिंह देव का एस.बी. आई. चौक से कुमार विजित देव व मित्रों के द्वारा बस्तर के पारंपरिक लोक नृत्यों का दल, मांझी,मुख्या, चालाकी, मेम्बरीन, पटेल मुंडा बाजा के साथ वीरसावरकर भवन कार्यक्रम स्थल तक स्वागत किया गया।
जहाँ सर्वप्रथम सर्व हिन्दू समाज द्वारा आयोजित आयुष होम हवन में शामिल हुए। जिसके लिए सर्व हिन्दू समाज द्वारा विशेष रूप से श्री श्री रविशंकर आर्ट ऑफ लिविंग बेंगलोर से स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज को आमंत्रित किया गया था। जहाँ विभिन्न समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी विधायक जगदलपुर बस्तर माटी किरण सिंह देव लिए भारत व भारतीयों के उत्कर्ष के संकल्प के साथ आयुष होम किया गया।
तदुपरांत मेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन स्थानीय विधायक किरण सिंह देव जी व आयुष्मान हॉस्पिटल विशाखापत्तनम के डॉ जी. शिवराम जी न्यूरोलॉजिस्ट के द्वारा किया गया। जहाँ आयुष्मान हॉस्पिटल के आए डॉ एस नागेश, डॉ एस साई भारत, डॉ के ज्योतिर्मय, डॉ के. संतोष कल्याण एवं श्रीनिवास राव मद्दी सहित बड़ी संख्या में विभिन्न समाज संस्था के लोगों के उपस्थिति में किया गया। जहाँ दो दिनों में 500 से अधिक लोगों निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर में लाभान्वित हुए। मंच पर किरण देव को जन्मदिन की बधाई देने सभी समाज, संस्था, विभिन्न संगठन के लोगों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर मानस गान साथ ही लड्डू एवं फलों से तोलकर उत्साह और हर्षोल्लास के साथ विभिन्न समाज सदस्य बड़ी संख्या में जन्मदिन के उत्सव को मनाया।
आज शिवर का समापन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कुमार जयदेव, विशिष्ट अतिथि डॉ अनुरूप साहु, डॉ. संजय बसाक सहित सभी समाज प्रमुख, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सर्व हिदू समाज से एल. ईश्वर राव ने कार्यक्रम आयोजन की जानकारी दी, क्षत्रिय धाकड़ राजपूत समाज के योगेश ठाकुर ने कार्यक्रम का संचालन किया । नरेंद्र पाणिग्राही ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के सफल करने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए सभी का आभार माना।
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान कुमार विजय देव, शशिभूषण रथ, रजनीश पाणिग्राही, विवेक जैन, रविन्द्र पट्टजोशी, जगत सिंह ठाकुर, सिकंदर ठाकुर, कृष्णा परमार, केदार ठाकुर, रणधीर ठाकुर, शैलेंद्र भदोरिया, एल भानु प्रकाश राव, राकेश विष्णु, मंजू ठाकुर, अरुणा चौहान, बलमती नागेश, सावित्री परमार, कपिल ठाकुर, डॉ डी.के. पाराशर, पवन राजपूत, अजय पाल सिंह, काजल साहू, एस. राजपूत, मनीष तिवारी, संजय चौहान, शेखर निषाद, सौरभ गौर, सनी गिल, शुभम सखूजा, नरेंद्र पाण्डेय, तुषार सिंह बवेजा, उमा पोदार, रानू सिंह, विनोद श्रीवास्तव, झरना मोहंती, आरती दुआ, गीता शुक्ला, पूनम शर्मा, शतरूपा मिश्रा, मनीष शर्मा, सुनील दास, दविक्रम सिंह ठाकुर, सुहानी ठाकुर, गायत्री ठाकुर, हेमा ठाकुर, दुर्गा ठाकुर, मोहन सिंह, सुखराम सिंह, सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..