धनतेरस के शुभ अवसर पर लोक निर्माण विभाग मंत्रालय से स्वीकृति आदेश जारी
नारायणपुर। विकास के पथ पर दौडने के लिए नारायणपुर जिले में लगातार विकास कार्य जारी हैं। वन मंत्री केदार कश्यप के प्रयास से नाराणपुर जिले में सड़क निर्माण के लिए 29 करोड़ 53 लाख रूपए की स्वीकृति मिली है। वन मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक नारायणपुर श्री केदार कश्यप के प्रयासों से नक्सल हिंसा प्रभावित क्षेत्रवासियों की मांग को लेकर लगातार प्रयासरत थे। धनतेरस के शुभ अवसर पर विकास कार्य के लिये करोड़ों की राशि स्वीकृत हुई है। स्वीकृत राशि से नारायणपुर के पल्ली छोटेडोंगर ओरछा मार्ग लगभग 12 किलोमीटर मार्ग का सुदृढ़ीकरण होगा। इस आशय का स्वीकृति आदेश लोक निर्माण विभाग मंत्रालय (महानदी भवन) नवा रायपुर से जारी कर दिया गया है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..