बस्तर ओलम्पिक के आयोजन से खेल भावना को बढ़ावा के साथ खिलाड़ियों को अपने जीवन में अनुशासन और हार-जीत के महत्व को समझने का मिलता है अवसर – मंत्री केदार कश्यप

इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम के जिला स्तरीय बस्तर ओलम्पिक का समापन

सभी खेल विधाओं में उम्दा प्रदर्शन कर जगदलपुर ब्लॉक ने जीता ओव्हरऑल चैंपियनशिप का खिताब

जगदलपुर। जिला स्तरीय बस्तर ओलम्पिक समापन समारोह शुक्रवार को इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में वन मंत्री श्री केदार कश्यप के मुख्य आतिथ्य और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, महापौर श्रीमती सफीरा साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मंत्री श्री केदार कश्यप ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बस्तर ओलंपिक ग्रामीण क्षेत्र के खेल प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करता है। स्पर्धा में हार-जीत से अधिक खेल भावना के साथ अपनी सक्रिय सहभागिता निभाना ज्यादा मायने रखता है। उन्होंने खिलाड़ियों को संभाग स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं देते है कहा कि बस्तर ओलंपिक मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल का परिणाम है। इस आयोजन से न केवल खेल भावना को बढ़ावा मिलता है, बल्कि खिलाड़ियों को अपने जीवन में अनुशासन और हार-जीत के महत्व को समझने का अवसर मिलता है। आरंभ में प्रभारी कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने स्वागत उदबोधन देते हुए बताया कि बस्तर ओलंपिक 2024 के तहत जिले में लगभग 37 हजार खिलाड़ियों ने पंजीयन करवाया था, जिसमें 26 हजार खिलाड़ियों ने ब्लॉक स्तर पर उत्साह के साथ हिस्सा लिया। वहीं करीब एक हजार से अधिक खिलाड़ियों ने जिला स्तर पर अपने-अपने खेल विधाओं में उम्दा प्रदर्शन किया। इस आयोजन में क्षेत्रीय और पारंपरिक खेल विधाओं को शामिल कर स्थानीय खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की कोशिश की गई। उन्होंने विजयी दलों और प्रतिभागी खिलाड़ियों को संभाग स्तरीय बस्तर ओलम्पिक में अपनी श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। जिला स्तरीय बस्तर ओलम्पिक में सभी विधाओं में उम्दा प्रदर्शन कर जगदलपुर विकासखण्ड ने ओव्हरऑल चैंपियनशिप का खिताब हासिल किया। कार्यक्रम विजेता टीमों और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!