छत्तीसगढ़जगदलपुरनक्सलसोशल

बस्तर-पुलिस ने अतिसंवेदनशील नक्सल क्षेत्र चांदामेटा में किया सिविक एक्सन कार्यक्रम का आयोजन

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। जिले के अतिसंवेदनशील नक्सल क्षेत्र चांदामेटा मे बस्तर पुलिस ने सिविक एक्सन कार्यक्रम का आयोजन किया। पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी. के दिशानिर्देश पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा एवं सी.आर.पी.एफ. 80 वाहिनी के द्वितीय कमाण्डेट श्री पुरूषोत्तम कुमार के गरिमामय उपस्थिति मे अति नक्सल संवेदनशील ग्राम चांदामेटा में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत बालीबॉल, कुर्सी दौड़, रस्सा खींच, हण्डी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं दैनिक उपयोग की सामग्री कंबल, साड़ी, टीशर्ट, मच्छरदानी, कापी, कंपास, पेन, केरमबोर्ड, क्रिकेट किट, बालीबॉल किट व अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री का वितरण किया गया।

इस दौरान ग्रामीणों द्वारा बड़चड़ कर कार्यक्रम स्थल मे उपस्थित होकर खेल स्पर्धाओ मे भाग लिया गया, क्षेत्र की जनता मे बस्तर पुलिस के प्रति विश्वास एवं उत्साह दिखाई दिया। ग्रामीणों से बातचीत कर उनके समस्याओं को सुना गया एवं संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए जल्द से जल्द निराकरण करने हेतु आश्वासन दिया गया।

इस कार्यक्रम मे प्रशिक्षु आई.पी.एस. श्री गगन कुमार, उप. पुलिस अधीक्षक श्री संगम राम, असिस्टेंट कमाण्डेंट श्री प्रवीण कुमार, रक्षित निरीक्षक श्री अभिजीत भदौरिया, थाना प्रभारी दरभा निरीक्षक श्री चाणक्य नाग, चौकी पखनार प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार राठौर, उप. निरीक्षक श्री ललित सिंह नेगी, एवं दरभा थाना स्टाफ व ग्राम चांदामेटा एवं कोलेंग के सरपंच, गायता पटेल, कोटवार गांव के अन्य सम्माननीय नागरिक उपस्थित थे एवं कार्यक्रम के बाद उपस्थित पुलिस अधिकारियो के द्वारा ग्रामीणो के साथ भोजन किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!