बस्तर पुलिस द्वारा तीन दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

यातायात नियमों के संबंध में भी आमजन को किया जायेगा जागरूक

जगदलपुर। यातायात सप्ताह के दौरान बस्तर पुलिस द्वारा हर बार की तरह इस बार भी निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन मंगलवार को किया जा रहा है। इस दौरान वाहन चालकों के लिए निशुल्क रूप से नेत्र जांच की सुविधा उपलब्ध होगी, जहां आमजन सहित वाहन चालक आकर नेत्र जांच सहित यातायात संबंधी अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकेंगे।

जानकारी देते हुए यातायात उप पुलिस अधीक्षक संतोष जैन ने बताया कि 07 जनवरी से यातायात सप्ताह के दौरान तीन दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर सिटी कोतवाली थाना के समक्ष लगाया गया है। जिसमें सभी वाहन चालक एवं सामान्य व्यक्ति आकर अपना नेत्र चेकअप करवा सकते हैं। वहीं शिविर के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहन के कागजात सहित यातायात जागरूकता व रोड़ सेफ्टी संबंधी जानकारी भी साझा की जायेगी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!