छत्तीसगढ़नारायणपुरबस्तर संभाग

नारायणपुर में इस बदलाव के लिए विजेताओं को प्रणाम – मंत्री केदार कश्यप

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

समग्र श्रेणी और कृषि एवं संबद्ध सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नारायणपुर के प्रतिभागियों को नीति आयोग से मिला 10 करोड़ रू. का पुरस्कार

जगदलपुर। समग्र श्रेणी और कृषि एवं संबद्ध सेवाओं में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नारायणपुर जिला के प्रतिभागियों को नीति आयोग के द्वारा 10 करोड़ रूपये का पुरस्कार दिया गया है। जिसे लेकर क्षेत्रीय विधायक एवं वनमंत्री केदार कश्यप ने प्रसन्नता जाहिर की है।

केदार कश्यप ने इस बदलाव के लिए किसानों के समूह को बधाई देते हुए कहा कि विष्णुदेव साय सरकार में मेरा विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर प्रगति का प्रतीक बनकर उभरा है, जिसने व्यापक विकास को बढ़ावा दिया है और विभिन्न क्षेत्रों में जीवन को बदल दिया है। आकांक्षी जिला कार्यक्रम (ADP) के तहत अपनी असाधारण उपलब्धियों के लिए पहचाने जाने वाले नारायणपुर को समग्र श्रेणी और कृषि एवं संबद्ध सेवाओं में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ₹10 करोड़ का पुरस्कार दिया गया है। जो की हम सबके लिए गौरव का विषय है।

स्थायी कृषि पद्धतियों, बेहतर आजीविका अवसरों और उन्नत बुनियादी ढाँचे के विकास पर ज़ोर देते हुए, जिला समावेशी विकास को बढ़ावा दे रहा है। लक्षित विकास के पहल, नए आर्थिक अवसर पैदा कर रही हैं, स्थानीय क्षमताओं को मजबूत कर रही हैं और विभिन्न क्षेत्रों में दीर्घकालिक प्रगति को बढ़ावा दे रही हैं।

मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि यह पुरस्कार नारायणपुर के किसानों को अभिनव हस्तक्षेपों को बढ़ाने, ग्रामीण अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करने और अपने लोगों के लिए जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने में सक्षम बनाएगा। समावेशी शासन और समुदाय-संचालित समाधानों के प्रति जिले की प्रतिबद्धता व्यापक और सतत विकास के लिए नए मानक स्थापित कर रही है।

नीति आयोग नारायणपुर के परिवर्तनकारी विकास के प्रति समर्पण और विभिन्न क्षेत्रों में प्रभावशाली बदलाव लाने के उसके प्रयासों का समर्थन कर रही है यह मेरे लिए और मेरी सरकार के लिए प्रसन्नता का विषय है जो केवल छत्तीसगढ़ ही नही पूरे भारत के अन्य जिलों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

Back to top button
error: Content is protected !!