सेजेस निर्माण, मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्यों का लिया जायजा

जगदलपुर। राज्य शासन के निर्देशानुसार कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह द्वारा मंगलवार को स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम स्कूल धरमपुरा का निरीक्षण कर उक्त विद्यालय के निर्माण, मरम्मत एवं पुनर्निर्माण किए गए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट आगामी एक माह के भीतर प्रस्तुत किए जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए। कमिश्नर ने अपने निरीक्षण के दौरान इस स्कूल के लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, विभिन्न क्लासरूम सहित कल्चरल प्रोग्राम शेड एवं मध्यान्ह भोजन रसोईघर का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही तकनीकी प्राक्कलन एवं प्रशासकीय स्वीकृति के आधार पर करवाए गए कार्यों की पूरी जानकारी ली।

ज्ञात हो कि राज्य शासन द्वारा कमिश्नर बस्तर संभाग की अध्यक्षता में चार सदस्यीय संभाग स्तरीय समिति गठित कर समूचे बस्तर संभाग के प्रत्येक स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय के निर्माण, मरम्मत एवं पुनर्निर्माण सम्बन्धी कार्यों की जांच कर एक माह के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस संभाग स्तरीय जांच समिति में मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग को सदस्य सचिव सहित सयुंक्त संचालक कोष-लेखा एवं संभागीय मुख्यालय में पदस्थ उपसंचालक पंचायत को सदस्य नामित किया गया है। कमिश्नर के सेजेस धरमपुरा निरीक्षण के दौरान डिप्टी कमिश्नर श्री बीएस सिदार एवं श्रीमती माधुरी सोम, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री डीएल टेकाम, सयुंक्त संचालक कोष-लेखा श्री कमलेश रायस्त,सयुंक्त संचालक स्कूल शिक्षा श्री संजीव श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!