

Ro. No.: 13171/10
सीजीटाइम्स। 06 दिसम्बर 2018
जगदलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जगदलपुर के द्वारा भारत रत्न एवं सविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि मनाई गई। जगदलपुर के डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, पॉलिटेक्निक कॉलेज आड़ावाल, शा. उच्चतर माध्यमिक शाला आड़ावाल में अंबेडकर जी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया।
इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अनिमेष सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं को बाबा साहेब के बारे में बताया तथा सामाजिक समरसता का अर्थ समझाते हुए उनके अच्छे विचारों तथा भारत निर्माण में योगदान पर प्रकाश डाला। बाबा भीमराव अंबेडकर ने समाज में समानता लाने एवं छुआछूत जैसी कुरीतियों को समाज से दूर करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाबा भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाती आयी है। इसी तारतम्य में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान अभाविप के प्रमुख अनिमेष सिंह चौहान, सत्यम सिंह, नीलेश कोंडे, समीर अंसारी, आदित्य शर्मा, सौरभ द्विदेदी, देवेंद्र कश्यप, मो. मुश्ताक सहित संबंधित शिक्षा संस्थानों के छात्र-छात्राएँ व शिक्षक उपस्थित रहे।