सामुदायिक खेल शीतकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, बालक आश्रम फुल्लोड़ की टीम रही विजयी

सीजीटाइम्स। 10 दिसम्बर 2018

बीजापुर। सामुदायिक खेल कार्यक्रम के तहत्‌ दिनांक 04.12.2018 से थाना जांगला बीजापुर पुलिस एवं सद्भावना समिति जांगला के द्वारा टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। आयोजन में जिला बीजापुर के 22 टीम ने हिस्सा लिया, जिसमें बीजापुर, भैरमगढ़, नैमेड़, कुटरू, जांगला के अलावा अंदरूनी ग्रामों की टीम ने भी हिस्सा लिया। दिनांक 09.12.2018 को आयोजन का फाईनल मैच ग्राम बेदरे एवं बालक आश्रम फुल्लोड़ के मध्य खेला गया। जिसमें बालक आश्रम फुल्लोड़ की टीम विजयी रही। फायनल मैच के दौरान कन्या रेसिडेंसियल स्कूल जांगल की बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत्‌ नृत्य की प्रस्तुती दी गई। ग्राम जांगला ग्रामीण निवासियों द्वारा पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। मैच के दौरान बच्चों एवं दर्शकों के लिये सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था, जहां सेल्फी के लिये अलग-अलग कट-आऊट्‌स भी लगाये गये थे।

फाइनल प्रतियोगिता में पुलिस अधीक्षक बीजापुर मोहित गर्ग, कमांडेंट 222 नैमेड़ पी. कुजुर, टू आईसी 222 के. होप्पू, टू आईसी 222 एस.पी.सिंह, डीसी 222 डी.के. मोहंती शामिल रहे। विजेता टीम बालक आश्रम फुल्लोड़ को मुखय अतिथि के हस्ते प्रथम पुरूस्कार 11,111/- एवं उप विजेता टीम बेदरे को 7777/- रूपये नगद ईनाम एवं शील्ड वितरण किया गया। पूरे मैच में अपने बेहतर प्रदर्शन के लिये रामकुमार मज्जी, बेदरे को मेन आफ द सीरिज का ईनाम 1051/- रूपये नगद एवं ट्राफी प्रदान किया गया। इसके अलावा बेस्ट बालर, बेस्ट बेटसमेन, बेस्ट फिल्डर, बेस्ट विकेट कीपर, हैट्रिक विकेट, अर्धशतक, शतक, छक्का, चौका आदि कई ईनाम प्रदान किया गया। प्रत्येक मैच के दौरान मैन आफ द मैच का पुरूस्कार भी दिया गया। आयोजन के दौरान बेस्ट दर्शक को भी पुरूस्कृत किया गया । प्रतियोगिता के सफल आयोजन में थाना जांगला उनि भोज गुप्ता, उनि गोपाल सतपथी, उनि धरम तिवारी केरिपु बल 222 ‘ए’ कंपनी के सहायक सेनानी, रविरंजन एवं सद्‌भावना समिति जांगला की प्रमुख भूमिका रही।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!