खेलछत्तीसगढ़जगदलपुरसोशल

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर महावीर कप सीजन 8 का भव्य आगाज़, एंबुलेंस सेवा की सौगात

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2025 के पावन अवसर पर श्री सकल जैन समाज एवं जैन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन जगदलपुर द्वारा सहयोग और समर्पण का संदेश देते हुए शहर के हाताग्राउंड में नौ दिवसीय महावीर कप सीजन 8 रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेल के माध्यम से समाज सेवा को बढ़ावा देना है।

इससे पूर्व, इस प्रतियोगिता से प्राप्त राशि का उपयोग बेजुबान श्वानों और गौ सेवा के लिए भोजन उपलब्ध कराने में किया जाता रहा है। लेकिन इस वर्ष, श्री सकल जैन समाज एवं जैन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए जनसेवार्थ एक एंबुलेंस सेवा शुरू करने का संकल्प लिया, जिसे इस प्रतियोगिता के माध्यम से एकत्रित राशि द्वारा संचालित किया जाएगा।

समाजसेवा की नई मिसाल

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्वेताम्बर जैन समाज के अध्यक्ष भंवर बोथरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह सेवा मानवता के प्रति समाज के दायित्व को दर्शाती है। उन्होंने कहा, “जनता की सेवा के लिए एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ करना एक ऐतिहासिक कदम है, जो स्वस्थ और समृद्ध जगदलपुर के निर्माण में सहायक होगा।”

श्री दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष अनूप जैन ने कहा, “समाज के सहयोग से एंबुलेंस सेवा का सपना साकार हुआ है। यह सेवा पीड़ितों को त्वरित चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।”

पूर्व विधायक ने की पहल की सराहना

विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “यह आयोजनकर्ता और समाज के सदस्यों की उदारता और सामाजिक दायित्व की भावना को दर्शाता है। भगवान महावीर के दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज सेवा के इस कार्य को मैं नमन करता हूँ।” उन्होंने आयोजन समिति और खिलाड़ियों को भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रखने के लिए शुभकामनाएं दीं।

सामूहिक प्रयास से सफल हुआ आयोजन

जैन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार सुराना ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों और समाज के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “सभी के एकजुट सहयोग से एंबुलेंस सेवा का सपना साकार हो पाया है। यह सेवा समाज के हर व्यक्ति के लिए उपलब्ध रहेगी।”

कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र कोचर ने सभी सदस्यों से इस पहल को सफल बनाने में निरंतर सहयोग देने की अपील की।

उल्लेखनीय उपस्थिति

इस भव्य आयोजन में जैन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश बाफना, जितेंद्र श्रीश्रीमाल, सुरेंद्र दुग्गड़, शैलेन्द्र बाफना, धीरज बाफना, मनोज दुग्गड़, संदीप पारख, राजेश दुग्गड़, जिनेंद्र टाटिया, विकास बरड़िया, अनिल मिन्नी, पवन सालेचा, सुनील श्रीश्रीमाल, विनोद बाफना, देवेंद्र टाटिया, गुंजन बोरुंदिया, दिनेश कगोत, मोहित लुनिया, अजय मिन्नी, महावीर लुंकड़ सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के सदस्य, शहर के गणमान्य नागरिक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

इस आयोजन की मीडिया जानकारी राजकुमार बोथरा, कमलेश गोलछा एवं मनीष पारख द्वारा साझा की गई।

Back to top button
error: Content is protected !!