आदिम युग की ओर ले जा रही है कांग्रेस – कौशिक

सीजीटाइम्स। 29 मार्च 2019
रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा बस्तर को आदिम युग से जोड़कर कांग्रेस फिर से पिछड़े पन की तस्वीर को उकेरना चाहती है इसलिए ही बस्तर के करीब पौने दो लाख परिवार को चना, नमक से वंचित रखना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से अप्रेल व मई महीने का आबंटन इस योजना के लिए नहीं दिया गया है। इससे साबित होता है कि मुफ्त चना व नमक वितरण की योजना बंद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बस्तर में इस योजना की शुरूआत पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जन भावनाओं के मुताबिक की थी जिसका बेहतर प्रतिसाद मिल रहा था। लेकिन अब इस योजना को बंद करके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क्या साबित करना चाहते हैं। अब तक के नागरिक आपूर्ति निगम को अप्रेल और मई के चना नमक का आबंटन नहीं किया गया है। इससे संशय की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ बस्तर के बकावंड, बास्तानार, लोहंडीगुड़ा, तोकापाल, जगदलपुर व दरभा के लाभार्थी सहित जिले के लोगों को मिल रहा था। इस योजना के बंद होते ही लाभार्थी को महंगा चना व नमक खरीदाना पड़ेगा।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि बस्तर ऐसे दौर से गुजर चुका है जहां नमक के लिए वनोपज लिया जाता था। इससे वहां के निवासियों के साथ हमेशा शोषण होता था फिर उसी युग में बस्तर को लेजाने की कोशिश कांग्रेस सरकार कर रही है। चना वितरण का उद्देश्य कुपोषण के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई लडऩी थी। लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश अमानवीय निर्णय लेकर केवल राजनीतिक द्वेष से अन्त्योदय की इस योजना को बंद कर रहे हैं। जिसका हम विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि इस देश में कांग्रेस और गांधी परिवार केवल अपने हितों का ही ख्याल रखती रही है। जन भावनों से कोई मतलब नहीं रहा है।