सीजीटाइम्स। 21 जून 2019
जगदलपुर। बस्तर जिले में जैपनीज इनफ्लाईटीस के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य अमले को अलर्ट कर दिया गया है। कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली ने जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों के डाॅक्टरों को जैपनीज इनफ्लाईटीस के लक्षण पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मेडिकल काॅलेज में जैपनीज इनफ्लाईटीस से पीड़ित मरीजों की जांच और उपचार की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है।
उल्लेखनीय है कि जगदलपुर के डिमरापाल स्थित मेडिकल अस्पताल में कल चार वर्षीय बच्चा भवानी पिता श्री मंगलू की जैपनीज इनफ्लाईटीस से मृत्यु हो गई थी। यह बच्चा जिले के बकावण्ड विकासखण्ड के ग्राम चोलनार के छोटेमुण्डापारा का रहने वाला था। कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली ने बताया कि डिमरापाल मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भर्ती बच्चों की माईक्रोबायलाॅजी डिपार्टमेंट में आईजीएम इलीसा केप्चर पद्धति से कल खून जांच की गई थी, जिसमें चार वर्षीय बच्चा भवानी के खून में जैपनीज इनफ्लाईटीस पाॅजीटिव पाया गया। शेष दो बच्चों के खून में जैपनीज इनफ्लाईटीस पाॅजीटिव नहीं पाया गया है।
कलेक्टर ने बताया कि 20 जून को मरीज के गांव चोलनार के छोटेमुण्डापारा में कैम्प लगाकर सभी घरों के 88 व्यक्तियों की जांच की गई। डाॅक्टरों ने उन 18 व्यक्तियों की भी विशेष रूप से जांच की, जो मरीज के सम्पर्क में आए थे। इन सभी में बुखार के कोई लक्षण नहीं पाया गया। छोटेमुण्डापारा के सभी घरों में क्यूलेक्स मच्छर मारने के लिए दवा का छिड़काव कराया गया है। ग्राम चोलनार के बाकी घरों और आसपास के गांवों में भी दवा का छिड़काव करने करने के निर्देश दिए गए हैं।
302789 863782As I site owner I believe the articles here is really wonderful , thankyou for your efforts. 918224
244359 280954Good weblog here! soon after reading, i decide to buy a sleeping bag ASAP 704819
493672 137707I very pleased to uncover this web site on bing, just what I was seeking for : D too bookmarked . 968753