एडसमेंट्टा कथित मुठभेड़ की जांच करने CBI की टीम पहुंची बीजापुर

सीजीटाइम्स। 18 जुलाई 2019
बीजापुर। CBI की टीम पहुंची बीजापुर। गंगालूर थानाक्षेत्र के एडसमेंट्टा में हुए कथित मुठभेड़ की जांच करने 4 सदस्यीय टीम पहुंची बीजापुर। 17-18 मई 2013 को CRPF की फायरिंग में 3 नाबालिग समेत 8 लोगों की हुई थी मौत। आरोप है कि त्यौहार मना रहे ग्रामीणों पर सुरक्षाबल के जवानों ने अंधाधुंध की थी फायरिंग। SIT की सुस्त कार्रवाई को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच का ज़िम्मा CBI को सौंपा है। टीम जा सकती है घटनास्थल, पीड़ितों का लेगी बयान।