‘Cgtimes.in’ की खबर का हुआ बड़ा असर, बच्ची के मौत मामले में हेल्थ कमिश्नर ने मांगा जॉइंट डायरेक्टर से जवाब

बीजापुर। 5 साल की मासूम बच्ची बुलबुल के मौत मामले पर स्वास्थ्य सचिव आर. प्रसन्ना ने जॉइंट डायरेक्टर हेल्थ से जवाब मांगा है। जॉइंट डायरेक्टर हेल्थ के आदेश पर बीजापूर के CMHO डॉ. पुजारी ने पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंप दी है।

बता दें कि, बुलबुल के मौत मामले पर सबसे पहले cgtimes. in ने “ऑक्सीजन खत्म होने से रुक गई 5 साल की मासूम की सांसे” शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। cgtimes. in की खबर को संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य सचिव आर. प्रसन्ना ने जॉइंट डायरेक्टर से जवाब तलब किया है। जिसके बाद CMHO द्वारा एक विस्तृत जांच प्रतिवेदन स्वास्थ्य सचिव को सौंपा गया है।

गौरतलब हो कि बीजापुर ज़िला चिकित्सालय में निमोनिया की बीमारी से एडमिट 5 वर्षीय बुलबुल को बेहतर इलाज के लिए गम्भीर हालत में जगदलपुर रेफर किया गया था। मगर जगदलपुर पहुंचने से पहले ही तोकापाल के नज़दीक ऑक्सीजन सिलेंडर से ऑक्सीजन के खत्म होने की वजह से बुलबुल की मौत हो गयी थी।

बहरहाल ज़िम्मेदार अधिकारियों ने कागजों में अपनी ज़िम्मेदारी पूरी कर ली मगर देखना ये होगा कि, मासूम के मौत के सभी जिम्मेदारों पर कब तक और कैसी कार्रवाई होती है?

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!