वरिष्ठ पत्रकारों को दस हजार रूपए सम्मान निधि राशि बढ़ाने की अधिसूचना प्रकाशित

रायपुर। वरिष्ठ मीडिया कर्मी सम्मान निधि योजना के तहत वरिष्ठ पत्रकारों को अब पांच हजार रूपये के स्थान पर दस हजार रूपये प्रतिमाह सम्मान निधि मिला करेगी। वरिष्ठ मीडिया सम्मान निधि योजना 2013 में संशोधन का प्रकाशन राजपत्र में किया जा चुका है। योजना में आयु सीमा और सम्मान निधि अवधि में भी संशोधन किया गया है। वरिष्ठ मीडिया सम्मान निधि योजना में अर्हतादायी आयु को 62 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष किया गया है। इसी तरह सम्मान निधि अवधि पांच वर्ष से बढ़ाकर स्वीकृति दिनांक से आजीवन कर दिया गया है।
ज्ञातव्य है कि वरिष्ठ मीडिया कर्मी सम्मान निधि योजना प्रदेश में वर्ष 2013 में लागू की गई थी। समय के साथ बढ़ती महंगाई आदि को देखते हुए पत्रकारों के अनेक प्रतिनिधि मंडलों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंटकर सम्मान निधि की राशि बढ़ाने, सम्मान निधि आयु सीमा घटाने और सम्मान निधि आजीवन प्रदाय करने का आग्रह किया था। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इन मांगों पर आवश्यक पहल करते हुए नियमों में संशोधन को मंत्री-परिषद की बैठक में पारित करवाकर संशोधित नियमों कोे लागू करवाएं है, जिसमें सम्मान निधि को न केवल दोगुना किया गया है बल्कि आयु सीमा को 62 से घटाकर 60 वर्ष और अवधि पांच वर्ष को बढ़ाकर आजीवन कर दिया गया है।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

1 thought on “वरिष्ठ पत्रकारों को दस हजार रूपए सम्मान निधि राशि बढ़ाने की अधिसूचना प्रकाशित

  1. 44466 906293I appreciate you taking the time to create this post. It has been really valuable to me certainly. Value it. 942146

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!