चित्रकोट विधानसभा उप चुनाव: शस्त्र लायसेंस निलंबित

जगदलपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अय्याज तंबोली ने चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन शांतिपूर्ण तथा निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए जिले के समस्त शस्त्र लायसेंसधारियों के लायसेंस चुनाव सम्पन्न होने तक निलंबित करने के साथ ही शस्त्र संबंधित थाने में जमा कराने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार चुनाव सम्पन्न होने तक नये शस्त्र लायसेंस संबंधी कार्रवाई स्थगित रखा जाएगा और शस्त्र और अन्य हथियारों का उपयोग तथा उनके सार्वजनिक प्रदर्शन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। समस्त शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों का शस्त्र अवलोकन करने तथा अवैध रूप से शस्त्र धारण करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं। बैंकों की सम्पति की सुरक्षा और लोक व्यवस्था के रखरखाव के लिए बैंकों को स्वीकृत लायसेंसी शस्त्र थानों में जमा कराने से मुक्त होगा।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!